क्या 1.28 लाख करोड़ रुपये से बदल पाएगी BSNL की तस्वीर, जानें किस बात ने जगाई उम्मीद
नई दिल्ली : जब से जियो और एयरटेल ने रिचार्ज की कीमतें बढ़ाई हैं, लोग बीएसएनएल की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखने लगे हैं। लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि बीएसएनएल कब उनके इलाके में भी फोर जी सेवाएं शुरू करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उसमें बीएसएनएल के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। लोगों को अब उम्मीद जगी है कि इस रकम से बीएसएनएल की सूरत बदलेगी। बीएसएनएल फोर जी के साथ ही फाइव जी भी शुरू करेगी। वैसे भी बीएसएनएल पहले ही एलान कर चुका है कि वह अगस्त महीने में पूरे देश में फोर जी सेवाएं शुरू करेगा। अगर, ऐसा होता है तो जियो और एयरटेल के रिचार्ज की महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।
काफी सुस्त गति से हो रही प्रगति
पता नहीं क्यों बीएसएनएल काफी सुस्त गति से प्रगति कर रहा है। बीएसएनएल ने कई साल पहले थ्री जी सेवाएं शुरू कर दी थीं। मगर, फोर जी सेवा शुरू करने में बीएसएनएल लगातार आना कानी कर रहा है। अलबत्ता बीएसएनएल देश के कुछ हिस्सों में फोर जी सेवाएं शुरू कर चुका है। मगर, यह सीमित क्षेत्र में ही ऐसा कर रहा है।
कई साल से बेचा जा रहा फोर जी सिम
बीएसएनएल ने भले ही फोर जी सेवाएं शुरू नहीं की हैं। मगर, वह कई साल से फोर जी सिम की बिक्री कर रहा है। इसलिए, अगर बीएसएनएल फोर जी सेवा शुरू करता है तो लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। क्योंके, अधिकतर लोगों के पास पहले से ही फोर जी सिम हैं। इसलिए फोरजी सेवा का लाभ लेने के लिए उन्हें नया सिम नहीं लेना पड़ेगा। नया सिम उन्हीं को लेना होगा जिनके पास अभी बीएसएनएल का पुराना सिम ही है।
टाटा के साथ चल रही है साझेदारी
बीएसएनएल टाटा के साथ मिल कर फोरजी के लिए काम कर रहा है। जहां बीएसएनएल के फोर जी टावर लगे हैं, वहां फाइव जी सर्विस लगेगा। यह काम नॉन स्टैंड अलोन तकनीक के जरिए किया जा रहा है। इसीलिए, सरकार भारत नेट के बजट में भी इजाफा कर रही है। इसके जरिए बीएसएनएल को वापस पटरी पर लाने की योजना है। पिछले साल के बजट में सरकार ने भारत नेट के लिए 1500 करोड़ रुपये का बजट दिया था। इस वित्तीय साल में इस फंड को बढ़ा कर 5000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जबकि, बजट में इसके लिए अलग से 8500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।