पटना: प्रशांत किशोर यानी पीके. वो नाम जिन्हें राजनीति का मैनेजर कहा जाता है. इन दिनों ये मैनेजर साहब बिहार में नेता बनने की जुगत में हैं. मीलों यात्रा कर रहे हैं. अपनी हर यात्रा में बिहार और बिहार के बच्चों का भविष्य बदलने के दावे और वादे भी खूब कर रहे हैं. 25 अगस्त से प्रशांत किशोर की पत्नी भी खूब खबरों में हैं .आखिर कौन हैं प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास . जिनकी बिहार में खूब चर्चा हो रही है . आइए जानते हैं .
गुवाहाटी की रहने वाली है जाह्नवी
बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आज़माने की तैयारी कर रहे प्रशांत किशोर ने 25 अगस्त, 2024 को पटना में एक भव्य जन सुराज महिला सम्मेलन का आयोजन किया। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी का लोगों से परिचय भी कराया।
प्रशांत किशोर का पूरा नाम प्रशांत किशोर पांडे है। लेकिन वे आमतौर पर ‘पीके’ के नाम से जाने जाते हैं। उनकी शादी असम के गुवाहाटी की रहने वाली जाह्नवी दास से हुई है और उनके एक बेटे भी हैं.
ह्यूमन के हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी पीके की जाह्नवी से मुलाकात
जाह्नवी दास की बात करें तो वे पेशे से डॉक्टर हैं. पीके और जाह्नवी की मुलाकात यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम के दौरान हुई थी, वहां से दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह प्रेम में बदल गया. शादी के बाद भी, जाह्नवी दास अक्सर सार्वजनिक जीवन से दूर रहती हैं.
इस खास मौके पर पटना में प्रशांत किशोर ने अपने समर्थकों को जाह्नवी दास से मिलवाया और उनके साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण पहलू को साझा किया.
प्रशांत किशोर एक प्रमुख भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार और सलाहकार हैं. पीके ने भारतीय राजनीति में कदम रखने से पहले संयुक्त राष्ट्र की तरफ से वित्त पोषित सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आठ साल तक काम किया. रोहतास जिले के सासाराम के कोनार गांव के निवासी पीके ने बक्सर में अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की.
भाजपा को चुनाव जिता कर पीके आए थे चर्चा में
राजनीतिक रणनीति के क्षेत्र में उनका सफर बीजेपी के लिए काम करने से शुरू हुआ. 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के बाद, वे पूरे देश में चर्चा में आ गए. इसके बाद, उन्होंने जेडीयू, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वाईएसआरसीपी, डीएमके और टीएमसी जैसे दलों के लिए भी काम किया. उनके प्रयासों से बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल हुआ.अब पीके अपनी खुद की पार्टी जन सुराज बना कर बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.