आईडीबीआई बैंक में मेडिकल ऑफिसर के पद पर वैकेंसी, 3 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
जमशेदपुर: आईडीबीआई बैंक में मेडिकल ऑफिसर के पद पर वैकेंसी है। यह वैकेंसी आईडीबीआई बैंक की जयपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गुवाहाटी और पटना स्थित शाखाओं में है। इन सभी राज्यों में मेडिकल ऑफिसर के छह पद खाली हैं। इन 6 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार 3 जुलाई की शाम 6:00 बजे तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन आईडीबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.idbibank.in पर किया जा सकता है। मेडिकल ऑफिसर के पद पर उम्मीदवार की योग्यता भी बताई गई है। उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए। एमडी मेडिसिन की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जून साल 2024 को 60 वर्ष से अधिक नहीं हो। यह पद कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भरे जाएंगे। इसीलिए उम्मीदवारों को घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। इस पद पर चुने गए उम्मीदवार को ₹1000 प्रति घंटे के अलावा ₹2000 प्रति माह वाहन भत्ता और ₹1000 कंपाउंडिंग फीस दी जाएगी।
इस पते पर भेजना होगा आवेदन
इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म का फॉर्मेट वेबसाइट पर दिया हुआ है। आवेदन डाउनलोड कर इसे निश्चित पते पर भेजना होगा। जिस पते पर आवेदन भेजा जाएगा, वह डिप्टी जनरल मैनेजर, मानव संसाधन संसाधन, आईडीबीआई बैंक, आईडीबीआई टावर, वत्स कांपलेक्स कफ परेड, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र 400005 है।