नई दिल्ली : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स पदों पर भर्तियों के लिए IDBI बैंक ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर उम्मीदवार 15 सितंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सहायक महाप्रबंधक के 25 और प्रबंधक के कुल 31 पदों के लिए बैंक ने आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
महाप्रबंधक पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी की डिग्री सहायक होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की उम्र 28 से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है. वहीं अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री प्रबंधक पद के लिए होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
एक हजार रुपए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए निर्धारित किए गए हैं. वहीं 200 रुपए आवेदन शुल्क एससी/एसटी वर्ग के लिए निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर करियर टैब पर जाएं. फिर यहां आईडीबीआई बैंक एससीओ भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें. इसके साथ ही शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें. वहीं एक बार फॉर्म को क्रॉस चेक करें और इसके बाद सबमिट कर दें.
चयन प्रक्रिया
स्क्रीनिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू प्रक्रिया के जरिए ही दोनों पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा. वहीं 157000 रुपए प्रति माह सहायक महाप्रबंधक पद पर चयनित कैंडिडेट को सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही मैनेजर पद पर चयनित कैंडिडेट को 119000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा.