उत्तर प्रदेश कामन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2024 का परिणाम हुआ जारी
जमशेदपुर: उत्तर प्रदेश कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से 14 जून को राज्य के सारे निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस एग्जाम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है। यूनिवर्सिटी की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट abvmuup.edu.in पर उपलब्ध करा दिया गया है । परीक्षार्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए नर्सिंग की 11000 से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
आइए जानते हैं कि कैसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड:-
– टेस्ट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट abvmuup.edu.in पर विजिट करे।
– वेबसाइट के होम पेज पर आपको CNET 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
– अगले पेज पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन आइडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
– स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप उसे डाउनलोड कर कर सकते है।