एआई सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम फेस रिकग्निशन से परीक्षा में गड़बड़ी रोकेगा यूपीएससी, निकाला टेंडर
जमशेदपुर : नीट यूजी परीक्षा समेत कई परीक्षाओं में पेपर लीक व अन्य गड़बड़ियों के शोरगुल के बीच यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यूपीएससी ने परीक्षा में गड़बड़ी रोकनं के लिए तकनीक का सहारा लिया है। यूपीएससी अपनी सभी परीक्षाओं में उच्च तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है। यूपीएससी परीक्षाओं में होने वाली नकल, पेपर लीक आदि की घटनाओं को रोकने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का सहारा लेगा। इसके लिए यूपीएएसी के परीक्षा केंद्र व प्रश्न पत्र के स्ट्रांग रूम एआई सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम से लैस होंगे। इन कॅमरों की निगरानी के चलते परीक्षा केंद्र और प्रश्न पत्र के स्ट्रांग रूम में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। परीक्षा केंद्र पर असली परीक्षार्थी ही बैठें, इसके लिए फेस रिकग्निशन सिस्टम का सहारा लिया जाएगा। इस सिस्टम में परीक्षार्थी की ओरिजनल तस्वीर होगी। जब परीक्षार्थी परीक्षा देने आएगा तो उसके चेहरे का मिलान कराया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षार्थी की फिंगर प्रिंट का भी मिलान कराया जाएगा। मिलान होने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया जाएगा। एआई तकनीक का इस्तेमाल कर परीक्षाथी की तलाशी भी ले ली जाएगी कि कहीं वह अपने शरीर के किसी हिस्से में कोई अनुचित सामान तो नहीं रखा है। एडमिट कार्ड की जांच क्यूआर कोड के जरिए की जाएगी। गौरतलब है कि यूपीएससी देश में महत्वपूर्ण परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए जिम्मेदार है। सूत्र बताते हैं कि पेपर लीक के इस माहौल में अपनी परीक्षाओं की शुचिता बरकरार रखना यूपीएससी के लिए बड़ी चुनौती की बात है।
यूपीएससी ने निकाला टेंडर
यूपीएससी ने इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया है। सार्वजिनक सेक्टर की अनुभवी कंपनियों से निविदा मंगाई गई है। इन कंपनियों से आधार बेस्ड फिंगर प्रिंट आथेंटिकेशन सिस्टम, फेसियल रिकग्निशन सिस्टम, एडमिट कार्ड स्कैन करने के लिए क्यूआर कोड, एआइ बेस्ड लाइव सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की उपलब्धता के लिए टेंडर आमत्रित किए गए हैं। टेंडर के जरिए चुनी गई कंपनी यूपीएससी के डाटा पर ये पूरा सिस्टम तैयार करेगी। सुरक्षित वेब सर्वर के जरिए रियल टाइम अटेंडेंस मानिटरिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा।
24 परीक्षार्थियों पर होगा एक एआई सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम
यूपीएससी ने अपनी परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने का जो प्लान तैयार किया है, उसके अनुसार परीक्षा केंद्र पर 24 परीक्षार्थियों पर एक एआइ सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम होगा। जहां परीक्षार्थियों की संख्या 24 से कम होगी वहां एक एआई सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा लगाया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर इंट्री गेट पर भी एआइ सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए परीक्षार्थी की हर गतिविधि की जानकारी यूपीएससी कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी।
तो एआई कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लगाएगा लाल फ्लैग
यूपीएससी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर एआई सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम से नजर रखेगा। जरा गड़बड़ी की आशंका पर एआई सीसीटीवी सर्विलांस अगर, परीक्षक कक्ष में एक जगह बैठा है और वह रूम में यहां से वहां चल कर परीक्षार्थियों पर नजर नहीं रख रहा है तो यूपीएससी के अधिकारी अलर्ट हो जाएंगे। इसी तरह, अगर सीसीटीवी कैमरे में ब्लैक स्क्रीन आ रही है तो भी ये खतरे की घंटी होगी। इसी तरह, अगर कैमरे आफ लाइन हो गए तो भी इसे गड़बड़ी माना जाएगा और एआई कंट्रोल रूम में स्क्रीन पर लाल फ्लैग लगा देगा। फौरन हालात का जायजा लिया जाएगा।