लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में रिजल्ट प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस महीने के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम घोषित किया जाए और रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाए.
जल्द आएगा रिजल्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस माह के अंत तक परिणाम जारी करने की योजना बना रहा है. जैसे ही परिणाम घोषित होगा, अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले यूपी पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
– होमपेज पर UP Police Constable Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल्स भरें.
– सबमिट करें और आपका रिजल्ट स््रीन पर खुल जाएगा.
– रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
कब होगी फिजिकल ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त के महीने में संपन्न हुई थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद बोर्ड ने आंसर-की जारी की थी और आपत्तियां भी दर्ज की थीं. अब सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद, चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जो भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण होगा.