उत्तर प्रदेश की अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस माफ होगी। यहां छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। वह यहां एडमिशन लेकर अपने मकसद को पूरा कर सकते हैं। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में साल 2024-25 शैक्षिक सत्र के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। काउंसलिंग के जरिए एमसीए, एमबीए, बी फार्मा, बैचलर इन डिजाइन, बीएफए, बीएचएमसीटी और बीटेक में प्रवेश मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को ट्यूशन फीस देने से छूट मिल सकती है। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि यह छूट उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपए सालाना से अधिक नहीं है।
लेकिन कॉलेज की तरफ से लिए जाने वाले अन्य सभी शुल्क देने होंगे। इसका फायदा लेने के लिए आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। आय प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद ही ट्यूशन फीस में छूट का लाभ मिलेगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी कॉलेज में पाठ्यक्रम में कुल सीटों के मुकाबले अधिकतम 5% सीटें ही फीस वेवर हो सकती हैं। इस स्कीम के तहत दाखिला लेने वाले कॉलेजों को स्टूडेंट के सभी दस्तावेजों को अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराना होगा। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सत्र 2023 24 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के बीएचएमसीटी और एमबीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम को लेकर अगर किसी छात्र को कोई समस्या आ रही है तो वह परीक्षा नियंत्रक ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं