यूजीसी ने आर्कटिक पोलर स्टडीज पर शुरू किए दो बड़े कोर्स
जमशेदपुर: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने दो बड़े ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। यह कोर्स आर्किटेक्ट पोलर स्टडीज पर हैं। इससे संबंधित विवरण यूजीसी ने SWAYAM पोर्टल पर डाला है। इस कोर्स का नाम अंडरस्टैंडिंग द आर्कटिक : क्लाइमेट एंड एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन और पोलर साइंस आर्कटिक गवर्नेंस पॉलिसी एंड लॉ हैं।
छात्र SWAYAM प्लेटफॉर्म पोर्टल पर जाकर इस कोर्स के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को swayam.gov.in पर जाना होगा। यूजीसी यह दोनों कोर्स 18 जुलाई से शुरू कर रहा है। कोर्स 31 अक्टूबर तक चलेंगे। कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन का काम 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इस कोर्स की परीक्षा 15 दिसंबर को होगी।
अंडरस्टैंडिंग द आर्कटिक क्लाइमेट एंड एनवायरमेंटल प्रोटक्शन कोर्स 15 सप्ताह का होगा। इस कोर्स के लिए छात्र 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कोर्स के तहत 14 दिसंबर को परीक्षा होगी। दुनिया भर में मौसम का पैटर्न चेंज हो रहा है। इसके विश्व व्यापी प्रभाव पड़ रहे हैं। मानसून पर भी इसका असर पड़ा है। समुद्र में जल स्तर भी प्रभावित हुआ है। जानकारों का मानना है की मौसम के इस बदलाव के पीछे आर्कटिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। यूजीसी के अधिकारियों का कहना है कि आर्कटिक को लेकर यह दोनों कोर्स हमारे युवा की जानकारी बढ़ाएंगे। यूजीसी चीफ जगदीश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय अपनी सहूलियत के हिसाब से इन दोनों कोर्स को इंटीग्रेट कर सकते हैं।