नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
कब आएगा UGC NET 2024 का रिजल्ट ?
अब उम्मीदवारों को रिजल्ट और स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस माह के अंत तक परीक्षा के नतीजे और स्कोरकार्ड जारी किए जा सकते हैं.
UGC NET 2024: परीक्षा का शेड्यूल
– परीक्षा तिथि: 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच
– मोड: एग्जाम सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित हुआ.
– पेपर लीक: पहले यह परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे 19 जून को रद्द कर दिया गया.
दो शिफ्ट में हुआ था एग्जाम
– पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
– दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
83 विषयों के लिए आयोजित इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों की आपत्तियों के समाधान के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है.
UGC NET 2024 Result: ऐसे कर सकेंगे चेक
1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
2. रिजल्ट/स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
4. स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे चेक और डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवार जल्द ही अपनी मेहनत का परिणाम देख सकेंगे, और यह रिजल्ट उनके शैक्षणिक करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.