झारखंड में दो परीक्षाएं की गई रद्द : शिक्षक भर्ती के बाद अब JSSC ने JMLCCE की परीक्षा भी कर दी रद्द
रांची : झारखंड में शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एक और महत्वपूर्ण परीक्षा, जेएमएलसीसीई (JMLCCE) को भी रद्द कर दिया है। यह परीक्षा 28 जुलाई को होने वाली थी। JMLCCE परीक्षा को रद्द करने का निर्णय आयोग ने लिया है। परीक्षा रद्द होने से परीक्षार्थियों में नाराजगी है। परीक्षा के रद्द होने के बाद अब परीक्षार्थी इस मामले में नाराजगी जता रहे हैं। इससे पहले भी अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में झारखंड में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तरह JMLCCE की परीक्षा दी थी। झारखंड के छात्रों के लिए यह एक बड़ी और घटना है। इसे सरकार को संवेदनशीलता से देखने की जरूरत है। देश में इन दिनों परीक्षा को लेकर छात्रों में आज असमंजस का माहौल बन गया है। नीट यूजी पेपर लीक कांड के बाद लगातार परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। इससे छात्रों का परीक्षा सिस्टम से भरोसा उठता जा रहा है।