जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित 28 नंबर सिनेमा मैदान में न्यू सिदगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शारदीय नवरात्र के दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग पूजा पंडाल कमेटी को मिलेगा और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बार पंडाल या मेला घूमने आए लोगों के लिए नशा मुक्ति और पर्यावरण पर्यावरण के लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पंडाल का थीम अहमदाबाद के स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप होगा। वहीं उन्होंने आगे बताया कि इस बार सिदगोड़ा का मेला झारखंड में सबसे सुंदर और अव्वल मेंला होगा। बैठक में पूजा कमेटी के संरक्षक विक्रम शर्मा ने कहा कि सिदगोड़ा के सिनेमा मैदान में सन 1953 से पूजा होते आ रही है। उन्होंने इस दौरान अपने बचपन के दोनों को याद किया और कहा कि हमने अपने बचपन के समय में इस मैदान में खूब खेल खेला है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा आशीर्वाद पूजा कमेटी के संरक्षक बनने पर मां दुर्गा से मिला।
120 वालंटियर भक्तों के सहयोग के लिए रहेंगे मौजूद
इसके साथ ही बैठक में यह भी बताया गया कि इस बार पूजा पंडाल में लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहेगी। पूजा पंडाल की ऊंचाई लगभग 35 फीट बताई जा रही है। पूजा पंडाल में प्रशासन और भक्तों को सहयोग करने के लिए 120 वालंटियर की तैनाती कमेटी के द्वारा की जाएगी ताकि किसी भी श्रद्धालु को मां दुर्गा के दर्शन करने में कोई तकलीफ ना हो और इसके साथ ही सभी मेले का भरपूर रूप से आनंद उठा सके।