बिहार पुलिस में सिपाही और दरोगा की होने जा रही है बंपर भर्ती! जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन
नई दिल्ली : जो युवा बिहार पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस विभाग में बिहार सरकार ने बड़ी भर्तियां निकाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार 20 हजार से भी अधिक पदों में भर्ती होने वाली है। इनमें से सब इंस्पेक्टर के पद के लिए 2 हजार पदों पर भर्ती होनी है।
भर्ती किए जाएंगे 2000 इंस्पेक्टर
कार्मिक विभाग के डीआईजी रजीत कुमार मिश्रा ने 1 अगस्त को बताया कि बिहार पुलिस कांस्टेबल के 20,000 पदों पर भर्ती के बाद अब सब इंस्पेक्टर के 2,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा इस साल सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पूर्व में चयनित सब इंस्पेक्टरों की तैनाती शुरू
डीआईजी रजीत कुमार मिश्रा ने 1 अगस्त को जानकारी दी कि बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 2,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाएगा। बिहार पुलिस में हाल ही में चयनित 1,275 सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है। इसमें 822 पुरुष और 450 महिला सब-इंस्पेक्टर के पोस्ट शामिल हैं। पहली बार, किन्नर समुदाय के तीन उम्मीदवारों का चयन भी सब-इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। यह चयन पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी से हैं। इन सभी की नियुक्ति प्रक्रिया 1 अगस्त से 10 अगस्त तक उनके गृह जिला के क्षेत्रीय कार्यालय, रेंज डीआईजी ऑफिस में की जाएगी।