नई दिल्ली: भारत के सभी कॉलेजों में तीन महीनों के दाखिले के बाद अब यूजी कोर्स के एडमिशन्स बंद हो चुके हैं. स्टूडेंट्स की डिमांड पर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दो बार एडमिशन पोर्टल को खोला था. आपको बता दें कि 30 अगस्त को एडमिशन की आखरी तारिख थी. अभी भी ऐसे बहुत बच्चे हैं जिन्होंने एडमिशन नहीं लिया है. ऐसे में बच्चों को उनका साल बर्बाद होने का डर सता रहा होगा. दिलचस्प बात ये है कि अब इस डर की कोई वजह है ही नहीं. भारत में अब आ चुके हैं डिस्टेंस एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स. इन सारे बच्चों के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
आईए उन सारे यूनिवर्सिटीज के बारे में जानें जो आपके लिए ये विकल्प लेकर आई हैं :
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा यानी एमडी यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस लर्निंग के कोर्सेज के एडमीशन्स सितम्बर के महीने से चालू हो जाएंगे . इतना ही नहीं अगर आपको और वक़्त चाहिए तो आप लेट फीस देकर दिसम्बर तक इसमें एडमिशन ले सकते हैं. इस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं प्रोफेसर डॉ. हरवंश चौधरी. उन्होंने बताया की फरीदाबाद के नोडल सेंटर डीएवी शताब्दी कॉलेज में डिस्टेंस लर्निंग कोर्स है .आप सोच रहे होंगे कि यहां एडमिशन कैसे लें। तो आपको बता दें कि छात्रों को सीधा यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट अप्लाई करना होगा. कॉलेज की फीस की प्रक्रिया भी वहीं पूरी की जाएगी. अच्छी बात ये है कि पढाई पूरी करने के लिए किताबों की सुविधा कॉलेज की ओर से रहेगी. इसके पेपर्स देने के लिए भी आपको कॉलेज जाने की जरुरत नहीं है. फरीदाबाद के अन्य कॉलेज में सेंटर पड़ते हैं, जहांछात्रों को जाकर परीक्षा देनी होती है. ये उन सारे बच्चों के लिए एक विकल्प है जिन्होंने अब तक एडमिशन नहीं लिया. इससे उनका साल भी खराब होने से बच जायेगा .
अधिकतर जनता के मन में ये सवाल होगा कि इग्नू में आखिर कब होगा एडमिशन ?
जिन्हें एमडी यूनिवर्सिटी पसंद न आए उनके लिए इग्नू एक बहुत अच्छा विकल्प है. इग्नू में एक नहीं बल्कि 2 बार होते हैं।
एडमिशन्स
आपको बता दें कि अभी तो उनके एडमीशन्स पूरे हो चुके हैं। पर दिसम्बर के महीने में ये एडमिशन्स एक बार फिर चालू होंगे. बच्चों के मन में एक सावल ये होता है कि आखिर इग्नू के सेंटर्स कहा हैं. इसका जवाब भी हम आपके लिए लेकर आए हैं . आपको बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 16 ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज, राजकीय कन्या कॉलेज बल्लभगढ़ व राजकीय तिगांव कॉलेज में इग्नू के सेंटर हैं। इग्नू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरवंश ने बताया की छात्र आसानी से दिसम्बर के एडमीशन्स के वक़्त दाखिला ले सकते हैं. इग्नू की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यहां 2 बार दाखिला की प्रक्रिया होती है। इग्नू के दूसरे असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एडमिशन लेने वाले छात्रों की 6 दिनों तक काउंसलिंग की जाती है. पढाई के लिए जरूरी सारी किताबें और मटेरियल आपको इग्नू की ओर से ही मिलेगा. परीक्षाएं अभी होम टाउन में ही देने की सुविधा दी जाती है. इग्नू में एडमिशन लेना वाकई एक सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकता है.
तो जो बच्चे एडमीशन्स के लिए लेट हो चुके हैं, उनके लिए ये दोनों ही विकल्प अच्छे साबित हो सकते हैं. एडमीशन और पढाई रुकने की संभावना अब खत्म हो गई है . अब साल बर्बाद होने का डर भी नहीं रहा. डिस्टेंस लर्निंग का चयन करें और अपनी पढाई को बिना हिचकिचाहट के पूरा करें .