जोधपुर एम्स से जुड़े नीट की गड़बड़ी के तार, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्कॉलर ने चार लाख लेकर मुजफ्फरपुर में दी थी परीक्षा
जमशेदपुर: नीट की गड़बड़ी के तार अब राजस्थान के जोधपुर शहर के एम्स से जुड़ गए हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस को पता चला है कि जोधपुर एम्स में थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा हुकमाराम मुजफ्फरपुर आया था और उसने चार लाख रुपए लेकर नीट के असली परीक्षार्थी राज पांडे की जगह बैठकर परीक्षा दी थी। इस मामले में मुजफ्फरपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच करने जोधपुर एम्स जाएगी। यही नहीं पुलिस राज पांडे की तलाश में भी छापामारी कर रही है।
नीट की परीक्षा का केंद्र मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट स्थित एक निजी स्कूल में था। यहां परीक्षा के दौरान दो छात्र फरार हो गए थे। बताते हैं कि इन फरार छात्रों में एक जोधपुर के एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा स्कॉलर हुकमाराम है, जो असली कैंडिडेट के बदले परीक्षा दे रहा था और फरार होने वाला दूसरा छात्र नीट का असली परीक्षार्थी राज पांडे है। मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि पुलिस इन दोनों का पता लगाने में जुटी हुई है।
जल्द ही कोर्ट से इनका गिरफ्तारी वारंट लिया जाएगा। पुलिस की जांच में पता चला है की परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया गया था। इस दौरान फर्जी परीक्षार्थी बन कर नीट की परीक्षा में बैठे मेडिकल के छात्र हुकमाराम का वेरिफिकेशन मैच नहीं हुआ। इस पर हुकमाराम संदेह के घेरे में आ गया। उससे पूछताछ शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक फर्जी परीक्षार्थी हुकमाराम और असली परीक्षार्थी राज पांडे दोनों फरार हो चुके थे।