आठ फरवरी है लास्ट डेट
आज हम आपके लिए लाए हैं एनआइए में वैकेंसी की जानकारी। राष्ट्रीय एजेंसी नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी यानि एनआइए में नौकरी का आपके पास खूबसूरत मौका है। जो लोग एनआइए में नौकरी करने के इच्छुक हैं वह तैयार हो जाएं। फटाफट आवेदन कर दें। एनआइए में आइटी पोस्ट के लिए डाटा एंट्री आपरेटर के तैंतीस पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन भरने का काम 9 दिसंबर से ही चालू कर दिया गया है। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 8 फरवरी साल 2025 है। जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं उन्हें एनआइए की आधिकारिक वेबसाइट NIA.GOV.IN इन पर जाना होगा। यहां उन्हें आवेदन करने की विंडो नजर आएगी। इसी के जरिए आवेदन करना होगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है। यह नौकरी आल इंडिया बेस्ड आइटी पोस्ट के लिए निकाली गई है।
मिलेगी 92 हजार 300 रुपये प्रति माह सैलरी
डाटा इंट्री के पद पर सेलेक्शन होने के बाद कैंडीडेट को अच्छा खासा वेतन मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को 92 हजार 300 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की यह भर्ती डेप्युटेशन बेस पर है। इसके अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन सीधे डेप्यूटेशन बेस पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा सभी दस्तावेजों के साथ एनआइए को आफलाइन भेजना होगा। बायोडाटा 8 फरवरी साल 2025 से पहले भेजना होगा। उम्मीदवार इस वैकेंसी से संबंधित डिटेल्स एनआइए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यह होनी चाहिए योग्यता
एनआइए की इस वैकेंसी के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर या किसी सरकारी संस्थान में काम करते हों और उनके पास आइटी में ओ या ए लेवल का सर्टिफिकेट हो। यह वैकेंसी जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी के पद के लिए है।