उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली गुजरात की कंपनी एजुटेस्ट को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
जमशेदपुर: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा का आयोजन करने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। यह कंपनी गुजरात के अहमदाबाद की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एजुटेस्ट कंपनी को सौंपी थी।
सरकार को भरोसा था कि कंपनी ईमानदारी से परीक्षा संपन्न कराएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस परीक्षा के पेपर लीक कर दिए गए थे। काफी हो हल्ला हुआ। बाद में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ भी मामले की जांच में जुटी और कंपनी के निदेशक विनीत आर्य को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा गया। लेकिन, विनीत आर्य एसटीएफ के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद सरकार ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का फैसला किया है।
अब उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करने की जिम्मेदारी गुजरात की इस कंपनी को नहीं दी जाएगी। यही नहीं सरकार इस कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सिपाहियों के 60 हजार 255 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए 48 लाख लोगों ने आवेदन किया था। 17 और 18 फरवरी को परीक्षा कराई गई थी। बाद में पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद कर दी गई थी। सरकार ने फैसला लिया है कि इस परीक्षा को दोबारा संपन्न करने के लिए जल्द ही डेट घोषित की जाए।