मुंबई : भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, और स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके सम्मान में राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है और कहा कि रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. शिंदे ने उन्हें “भारत का कोहिनूर” बताते हुए कहा कि देश ने एक महान शख्सियत को खो दिया है, जो जमीन से जुड़े रहकर समाज और देश की सेवा करते रहे.
रतन टाटा का पार्थिव शरीर गुरुवार को दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसी दिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली इलाके में किया जाएगा. महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्य में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.