डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में शिक्षकों का हुआ सम्मान
शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसांवा जिले के पूर्व न्यायाधीश विजय कुमार जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वंदना उपस्थित थी. इस मौके पर श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रधान सचिव डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी व प्रिंसिपल पूर्णिमा त्रिपाठी ने दोनों का स्वागत किया. इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मौके पर सभी को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश विजय कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ऊपर प्रकाश डाला. कहा कि माता-पिता की जिद की वजह से उन्होंने लंदन जाकर आइसीएस की पढ़ाई जरूर की, लेकिन उन्हें गुलामी नामंजूर थी. यही कारण था कि आइसीएस की डिग्री उन्होंने फाड़ कर फेंक दिया था. नेताजी सुभाष देश को आजाद कराना चाहते थे.