जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित लोयला स्कूल में फ्राईडे को स्टुडेंट्स ने अपने टैलेंट का जलवा दिखाया। कोर्ट सीन आयोजित कर नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। इसमें जज, वकील और मुजरिम सब स्टुडेंट बने थे। वकील की बहस और जज का फैसला देने का अंदाज देख लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं। टीम आईनॉक्स ने इस सीन से सबका दिल जीत लिया। मौका था इन्टर स्कूल ऐनुअल फेस्ट ‘अज़ियोनेरे’ का। इस प्रोग्राम में फिल्म ‘वो दिन भी क्या दिन थे’ के लेखक-निर्देशक साजिद अली चीफ गेस्ट थे। प्रोग्राम की शुरुआत चीफ गेस्ट एवं स्कूल के प्रिंसिपल सहित कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर की। स्कूल के बच्चों ने वेलकम डांस किया। प्रोग्राम को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान प्रिंसिपल ने ऑडीटोरियम में मौजूद सभी बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित किया। इसके बाद स्कूल के वाइस प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस ने शायराना अंदाज में लोगों को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रोग्राम को लेकर सभी बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी।
बच्चों ने कई फिल्मों का किया नाट्यरूपांतरण
लोयला स्कूल के बच्चों ने कई फिल्मों के सीन का नाट्यरूपांतरण किया। इसमें अलग-अलग टीमों ने फिल्मों के सीन को स्टेज पर पेश किया। इस दौरान टीम आईनॉक्स ने फिल्म पिंक के कोर्ट रूम सीन पेश किया। इसके बाद टीम फैंटम ने फिल्म थ्री इडियट्स के क्लास रूम के सीन को प्रस्तुत किया। बच्चों ने ड्रामा के माध्यम से यह बताया कि हमें रटकर अंक प्राप्त करने से कुछ हासिल नहीं होगा। हमें पाठ्यक्रम को समझने में अपना ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों ने फिल्म स्त्री और एमसी मैरीकॉम की कहानी को प्रस्तुत किया। सभी नाटकों को छः मिनट में पेश करना था। इसके साथ ही नाटक के लिए निर्णायक मंडली में मुख्यरूप से मशहूर थीएटर आर्टिस्ट शिवलाल सागर थे। बता दें कि शिवलाल सागर जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में रंगमंच के पुरोधा माने जाते हैं।
मुख्य अतिथि साजिद अली लोयला स्कूल के है पूर्व छात्र
साजिद अली फिल्म कॉकटेल लिख चुके हैं। इसके साथ ही उनकी दो फिल्में ‘वो दिन भी क्या दिन थे’ एवं लैला और मजनू दर्शकों को ओटीटी पर खूब पसंद आ रही है। बताया जा रहा है कि लेखक-निर्देशक साजिद अली लोयला स्कूल के छात्र रह चुके हैं।
‘अज़ियोनेरे’ में 15 स्कूल के विद्यार्थीयों ने लिया हिस्सा
‘अज़ियोनेरे’ के दूसरे संस्करण में शहर के 15 स्कूल के कुल 1000 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने कैनवस पेंटिंग, डिबेट, बायो क्विज़, बिजनेस पिच और मैथ क्विज़ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लोयला स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया।
लोयला के सालाना फेस्ट ‘अज़ियोनेरे’ में दिखा टैलेंट का जलवा, कोर्ट सीन में स्टुडेंट्स की एक्टिंग के कायल हुए लोग
Talent was on display at Loyola's annual fest 'Azionare', people were impressed by the students' acting in the court scene
Leave a comment