नई दिल्ली : SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आज यानी 27 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे. वहीं इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2025 में किया जा सकता है.
सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, राइलफमैन (जीडी), असम राइफल्स के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन होता है.
शिक्षक योग्यता
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरुरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
तंख्वाह
चयनित अभियार्थियों को 21 हजार से 69 हजार तक सैलरी मिलेगी.
जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो पर सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, उम्मीदवार का आधार कार्ड और मार्कशीट.