सिडबी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है. स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड डेवलपमेंट बैंक (SIDBI) ने 2024 के लिए असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) और मैनेजर (ग्रेड-B) के पदों पर भर्ती निकाली है. एप्लीकेशन प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, और कैंडिडेट्स 2 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स:
⦁ असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A): 50 पद
⦁ मैनेजर (ग्रेड-B) जनरल: 10 पद
⦁ मैनेजर (ग्रेड-B) लीगल: 06 पद
⦁ मैनेजर (ग्रेड-B) IT: 06 पद
⦁ कुल वैकेंसी: 72 पद
योग्यता:
ग्रेड-A और ग्रेड-B पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसमें जनरल कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 60% अंक और SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 55% अंक होने चाहिए.
आयु सीमा:
⦁ असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A): 21 से 30 वर्ष
⦁ मैनेजर (ग्रेड-B): 25 से 33 वर्ष
⦁ ऐज कैलकुलेशन 2 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी. रिजर्व्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी पैकेज:
⦁ ग्रेड-A (असिस्टेंट मैनेजर): ₹1,00,000 प्रति माह
⦁ ग्रेड-B (मैनेजर): ₹1,15,000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया:
1. लिखित परीक्षा (फेज-I और फेज-II)
2. इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एप्लीकेशन फी:
⦁ जनरल/ओबीसी/EWS: ₹1100
⦁ SC/ST/PWD: ₹175
इम्पोर्टेन्ट डेट्स:
⦁ फेज-I परीक्षा: 22 दिसंबर 2024
⦁ फेज-II परीक्षा: 19 जनवरी 2025
⦁ इंटरव्यू: फरवरी 2025
आवेदन कैसे करें?
इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स सिडबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 है, इसलिए जल्दी करें और इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठाएं।