एसबीआइ में ट्रेड फाइनेंस आफिसर के 150 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट 28 जून
जमशेदपुर : अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेहतर मौका है। एसबीआइ में ट्रेड फाइनेंस आफिसर के 15 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 7 जून से ही आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून है। इसलिए अब आप इंतजार मत करें और फटाफट आवेदन कर दें। वरना लास्ट डेट निकल जाने के बाद आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। आवेदन के लिए आपको एसबीआइ की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार इसमें अप्लाई नहीं कर सकेंगे। एसबीआइ की आफिशियल वेबसाइट है-www.onlinesbi.sbi
ग्रेजुएशन की डिग्री वाले लोग कर सकते हैं अप्लाई
एसबीआइ में ट्रेड फाइनेंस आफिसर के पद के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री लिए हुए हैं। यही नहीं, आवेदक के पास आइआइबीेएफ फॉरेक्स कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ट्रेड फाइनेंस से संबंधित सर्टिफिकेट अगर किसी उम्मीदवार के पास है तो उसे वरीयता देने का प्रावधान रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
32 साल तक के आवेदक कर सकते हैं आवेदन
एसबीआई में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 23 वर्ष से 32 वर्ष के बीच में हो। आयु सीमा का निर्धारण 31 दिसंबर साल 2023 के आधार पर किया जाएगा। किस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं दी जाएगी। इंटरव्यू के बाद सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे और फिर उनका मेडिकल टेस्ट होगा। इस पद पर आवेदन करने में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 750 रुपए की फीस भी जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार से कोई फीस नहीं ले जाएगी।
पद और वैकेंसी की संख्या
एससी- 25 पद
एसटी 11 पद
ओबीसी- 38 पद
ईडब्ल्यूएस- 15 पद
अनारक्षित 61 पद
कुल -150 पद