पंजाब नेशनल बैंक व एसबीआइ समेत सात बड़े बैंक में निकली भर्ती, सैलरी सुन चौंक जाएंगे आप
नई दिल्ली : अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी अहम है। पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआइ समेत सात बड़े बैंकों में वैकेंसी है। यहां भर्ती निकली हुई है। आवेदन भरे जा रहे हैं। युवा आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले यहां फार्म भर दें।
आइबीपीएस ने निकाली क्लर्क भर्ती
इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने सरकारी बैंकों में क्लर्क भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां 6 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली है। फार्म भरने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है। जो युवा यहां क्लर्क के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह मत चूकें। फटाफट आवेदन कर दें। आखिरी तारीख गुजर जाने के बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। यहां ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आइबीपीएस की आफिशियल वेबसाइट (ibpsonline.ibps.in) जाना होगा।
एसबीआइ में बड़े पदों पर वैकेंसी
एसबीआइ में भी वैकेंसी है। अगर आप एसबीआइ में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां आवेदन कर दें। एसबीआइ में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत कई पदों पर वैकेंसी है। यहां ऑनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है। इसलिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें। आखिरी डेट गुजरने से पहले आवेदन कर दीजिए वरना इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी और आप आवेदन नहीं कर सकेंगे। इन पदों के लिए फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। इन पदों पर चयन के बाद उम्मीदवार का सीटीसी 40 लाख रुपये सालाना तक है।
आइडीबीआइ बैंक में भी वैकेंसी
आइडीबीआइ बैंक में भी वैकेंसी है। यहां फाइनेंस एंड अकाउंट्स, ऑडिट इनफार्मेशन सिस्टम, सिक्योरिटी, फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप समेत कई डिपार्टमेंट के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के विभिन्न पदों पर नौकरी निकली है। यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर एक जुलाई से ही रजिस्ट्रेशन शुरू है। अगर आप यहां नौकरी करने के इच्छुक हैं तो फटाफट रजिस्ट्रेशन कर लें। वरना लास्ट डेट बीत जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक में 2700 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
पंजाब नेशनल बैंक में 2700 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई है। आप 14 जुलाई तक इन पदों के लिए फार्म भर सकते हैं। फार्म भरने की प्रक्रिया 30 जून से चल रही है। 30 जून से ही आवेदन भरे जा रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.inपर ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं।
सहकारी बैंक रेपको बैंक में भी वैकेंसी
सहकारी बैंक रेपको बैंक में भी वैकेंसी है। यहां आफलाइन आवेदन करना होगा। यहां 10 वीं पास छात्रों के लिए भर्ती निकली है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह, यूको बैंक में चीफ डिजिटल ऑफिसर और अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। इन पदों पर फार्म भरने की लास्ट डेट 16 जुलाई है। सीडीओ की पोस्ट पर 22 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। नेशनल हाउसिंग बैंक में जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी है। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इन खाली पदों के लिए 19 जुलाई तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर फार्म भरे जा सकते हैं।