इलाहबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के तहत ग्रुप C और D के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2024 तक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3306 पदों को भरा जाएगा. इनमें स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 583 पद, जूनियर असिस्टेंट के 1054 पद, ड्राइवर के 30 पद और ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन/ स्वीपर के 1639 पद शामिल हैं.
योग्यता
– स्टेनोग्राफर : ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा.
– जूनियर असिस्टेंट :12वीं पास के साथ CCC सर्टिफिकेट.
– ड्राइवर और ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन: 10वीं पास.
– स्वीपर: कक्षा 6 पास.
सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
– स्टेनोग्राफर पद: सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 950 रुपए और एससी/एसटी वर्ग के लिए 750 रुपए है.
– अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं.
चयन प्रक्रिया
सभी पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी. इसके बाद कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट और तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट भी होंगे.
कैसे करें आवेदन
1. इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं.
2. Recruitment टैब पर क्लिक करें.
3. नोटिफिकेशन पढ़ें और निर्देशानुसार आवेदन करें.