जयपुर: राजस्थान सीईटी परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रह है कि इस परीक्षा में RSMSSB यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया है। इसके साथ ही अब राजस्थान सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के फीडबैक, विश्लेषण और अन्य आधारों को नजर में रखते हुए बोर्ड ने इस फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही बोर्ड इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जल्द ही जारी करेगा।
नेगेटिव मार्किंग को लेकर अभ्यर्थी कर रहे थे विरोध
बता दें कि अभ्यर्थी राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग को लेकर चिंता में थे और इसका विरोध भी कर रहे थे। अभ्यर्थी इसलिए विरोध कर रहे थे क्योंकि राजस्थान रीट, पीटीईटी, सेट और नेट सहित कई परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं हैं। लेकिन इस बार यह प्रावधान राजस्थान ग्रेजुएट लेवल सीईटी परीक्षा में किया गया था। मगर अब अभ्यर्थी निगेटिव मार्किंग की चिंता के बिना परीक्षा में सवालों के जवाब दे पाएंगे।
CETT परीक्षा की तिथि घोषित
6 अगस्त 2024 को राजस्थान स्नातक सीईटी परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके साथ ही CET के लिए आवेदन 9 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन चल रहा है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। इसके साथ ही राजस्थान CET परीक्षा 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर को होगी।
CET : शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों का राजस्थान सीईटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होना चाहिए। प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, वीडीओ, सुपरवाइजर समेत कई अन्य भर्तियां इस परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
सिर्फ क्वालिफाइंग परीक्षा है CET
राजस्थान CET सिर्फ एक क्वालिफाइंग परीक्षा है। इससे सीधी सरकारी नौकरी नहीं होगी। मगर इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान की बड़ी भर्तियों की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।