IIT की टक्कर का है रायपुर का अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, छात्र को मिलता है 85 लाख रुपए सालाना का जाब पैकेज
जमशेदपुर: रायपुर का अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) आईआईटी स्तर का है। इसे ट्रिपल आईटी नया रायपुर के नाम से भी जाना जाता है। यहां से बीटेक करने वाली छात्रा राशि बग्गा को पिछले साल 85 लाख रुपए सालाना का जाब पैकेज मिला था। साल 2023 में में ट्रिपल आईटी नया रायपुर के किसी भी छात्र को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा पैकेज है। ट्रिपल आईटी नया रायपुर ड के योगेश कुमार ने भी मल्टीनेशनल कंपनी से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के लिए 56 लाख रुपए सालाना का जाब पैकेज लिया था। साल 2020 में ट्रिपल आईटी नया रायपुर के छात्र रवि कुशवाहा को एक मल्टीनेशनल कंपनी से एक करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की नौकरी की पेशकश मिली थी। आईआईटी नया रायपुर के प्लेसमेंट कार्यालय के अनुसार वर्तमान बैच के लिए औसत सीटीसी को रिवाइज कर 16.5 लाख रुपए प्रति वर्ष कर दिया गया है। इसमें औसत सीटीसी 13.6 लाख रुपए प्रति वर्ष है।
ट्रिपल आईआईटी नया रायपुर में ऐसे मिलता है एडमिशन
ट्रिपल आईटी नया रायपुर में उम्मीदवारों को एडमिशन पाने के लिए जेईई मैंस की परीक्षा देनी होती है। इसके बाद जो भी इस परीक्षा को पास करेंगे उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग राउंड पास करने वाले उम्मीदवार ट्रिपल आईटी नया रायपुर में सीट अलॉटमेंट के हकदार हो जाते हैं। उन्हें सीट एलाट कर दी जाती है। 50% सीटें काउंसलिंग के आधार पर आवंटित की जाती हैं। जबकि 50% छत्तीसगढ़ कोटे के जरिए भरी जाती हैं।
ट्रिपल आईटी रायपुर में एडमिशन के लिए यह डॉक्यूमेंट जरूरी हैं -10वीं और 12वीं की मार्कशीट प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड
–जेईई मेंस गेट, यूजीसी नेट आवेदन फार्म का प्रिंट आउट, –फोटो आईडी कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, एनटीपीसी कर्मचारी सर्टिफिकेट मेडिकल सर्टिफिकेट