मुंबई: एक्टर कमल हासन 69 साल की उम्र में अमेरिका के एक टॉप यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने पहुंचे हैं। इससे हमें ये पता चलता है कि किस तरह AI अब पूरे विश्व पर राज करने वाला है। आने वाले समय में AI तेजी से अपने पेर फैलाने में सक्षम हो जाएगा. एक्टर कमल हासन 69 की उम्र में भी नई टेक्नोलॉजी और नए कोर्स सीखने में सबसे आगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन अमेरिका की टॉप AI इंस्टीटयूट में पढाई करने गए हैं. कमल ने कुछ महीनों का ब्रेक लिया है। ताकि वो ये कोर्स बिना किसी बाधा के पूरा कर सकें. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कमल पिछले हफ्ते ही इस कोर्स को सीखने के लिए अमेरिका रावना हो गए थे. कमल हासन की कोर्स कुल 90 दिनों की है.
साउथ के जाने माने दिग्गज एक्टर कमल हासन 90 दिन के एआई कोर्स में एडमिशन लेने वाले हैं. कमल हासन अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में एआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म ‘कल्की 2898 AD’ में जबरदस्त किरदार निभाया था, जिसे बनाने में भी टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया था.
नई टेक्नोलॉजी सीखने में कमल हासन हमेशा ही रहते हैं आगे
पिछले साल एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा था, ‘मुझे नई टेक्नोलॉजी में बहुत दिलचस्पी है, और आप अक्सर मेरी फिल्मों में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देख सकते हैं. सिनेमा मेरी जिंदगी है. मेरी सारी कमाई अलग-अलग तरीकों से फिल्मों में ही वापस चली जाती है. मैं सिर्फ एक एक्टर नहीं हूं, बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हूं और मैं अपनी सारी कमाई फिल्म इंडस्ट्री में ही लगा देता हूं. ‘कमल हासन ने 90 दिन के एआई कोर्स में दाखिला लिया है. लेकिन वह सिर्फ 45 दिनों तक ही कोर्स अटेंड करेंगे. अपने काम के सिलसिले में उन्हें भारत वापस लौटना पड़ेगा. हालांकि उनके सीखने की इच्छा और 69 साल की उम्र में पढ़ाई चालू रखने का फैसला लोगों को खूब इंस्पायर भी कर रहा है.
नाग अश्विन की ब्लॉकबस्टर साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कलकी 2898 AD’ में उन्होंने मुख्य खलनायक ‘यास्किन’ का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उनके लुक को वीएफएक्स की मदद से तैयार किया गया था. वे इस फिल्म के सीक्वल में भी एक बड़े किरदार में नजर आएंगे. कमल हासन अगले साल शंकर के ऐतिहासिक ड्रामा ‘इंडियन 3’ और मणिरत्नम के एक्शन ड्रामा ‘ठग लाइफ’ में भी दिखाई देंगे.