नीट यूजी परीक्षा में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए गए थे हल प्रश्न पत्र के पीडीएफ, आरोपी भेजे गए जेल
जमशेदपुर: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने देवघर से जिस बलदेव उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया था। उसे नीट परीक्षा से एक दिन पहले हल प्रश्न पत्र की पीडीएफ कॉपी मिली थी। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने बलदेव और चिंटू को साल्वर गैंग का एक सदस्य माना है। उससे पूछताछ की गई है। उसे पटना कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले के कुछ आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों का कहना है कि बलदेव और चिंटू ने ही व्हाट्सएप के जरिए नीट के हल प्रश्न पत्र के पीडीएफ अन्य आरोपियों को भेजे थे। गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की जांच भी चल रही है। शनिवार की देर रात जांच सीबीआई को सौंप गई थी। उसके बाद रविवार को सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
सीबीआई के अधिकारी भी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को रिमांड पर लेंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी। जानकारों का मानना है कि अब सीबीआई इस मामले के उन सफेदपोशों तक पहुंचेगी जो पर्दे के पीछे रहकर पूरे रैकेट को चला रहे हैं। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई का कहना है की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने वालों में कुछ बड़े लोग शामिल हैं और उनका एक पूरा गैंग है। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा है। इंडिया गठबंधन के लोग सड़क पर उतर कर इसे सरकार की नाकामी के तौर पर बता कर प्रदर्शन कर रहे हैं।