जेसीबी लाने की बात कही तो निकाले गए ट्रक, घंटो बवाल, भाजपा नेताओं ने दी कंपनी को चेतावनी
जमशेदपुर : आज बर्मामाइंस में जम कर बवाल हुआ। यहां दुर्गापूजा मैदान को सौंदर्यीकरण के नाम पर कंपनी ने लिया और यहां पार्किंग बना दी। पार्किंग में जब लोगों ने सैकडों ट्रक व ट्रेलर खडे देखे तो उनके कान खडे हो गए। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना भाजपा नेताओं को दी। सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेता रामबाबू तिवारी भी पहुंचे। भीड जुट गई। सभी ने कहा कि यहां हर साल दुर्गापूजा होती है। मेले का भी आयोजन होता है।
जेसीबी देख मैदान से ट्रक लेकर निकल भागे चालक
जनता ने सवाल उठाया कि आखिर कंपनी क्या चाहती है। कंपनी ने यहां जब मरम्मत का काम शुरू किया था तो लोगों ने पूछा था। कंपनी के अधिकारियों ने बताया था कि वह यहां मैदान का सौंदर्यीकरण करना चाहते हैं। मगर, आज देखा गया कि इसे पार्किंग बना दिया गया है। भीड आक्रोशित थी। जब लोगों ने देखा कि कोई समस्या सुनने वाला नहीं है। तो सभी ने फैसला लिया कि मैदान के आने जाने वाले रास्ते को जेसीबी लगा कर खोद दिया जाए। ताकि, मैदान में जो ट्रक व ट्रेलर आ गए हैं। वह निकलने नहीं पाएं। मैदान में और ट्रक व ट्रेलर आने नहीं पाएं। इस पर जेसीबी मंगा ली गई। जेसीबी देखते ही मैदान में मौजूद ट्रक व ट्रेलर लेकर ड्राइवर बाहर निकल गए।
यहां 1935 से हो रही है दुर्गापूजा
लोगों का कहना है कि यहां 1935 से दुर्गापूजा हो रही है। लोगों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर इस मैदान में पार्किंग नहीं बनाने देंगे। लोगों का कहना है कि जब कंपनी के लोग यहां कंपाउंड बना रहे थे तो लोगों ने इसका विरोध किया था। मगर, कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि वह यहां सफाई करा रहे हैं। यहां सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। यहां पार्क बनाया जाएगा। मगर, अब देखा गया कि पार्क नहीं बल्कि पार्किंग बनाई गई है। इसीलिए दुर्गापूजा समिति के लोग आज विरोध में उतर आए हैं। लोगों का कहना है कि अभी दुर्गा पूजा समिति विरोध कर रही है। कल बर्मामाइंस के लोग विरोध करेंगे। कंपनी ने जनता से धोखा किया है। पार्क बता कर पार्किंग बना रहे हैं। इस इलाके में कई स्कूल हैं। यहां पार्किंग होगी तो ट्रक व ट्रेलरों का आवगमन बडे पैमाने पर होगा। इससे बच्चों को दिक्कत होगी।