नीट-पीजी की परीक्षा में पेपर लीक होने से कैसे रोकेगी एंटी साइबर क्राइम बाडी, जान कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पत्र
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नीट-पीजी की परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी में जुट गई है। इस परीक्षा को इसी महीने संपन्न कराने की कवायद चल रही है। नीट-पीजी की परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए सरकार ने एढ़ी चोटी का जोर लगा दिया है। होम मिनिस्ट्री ने इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की खुद बागडोर संभाल ली है। होम मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने इस संबंध में सरकार की एंटी साइबर क्राइम बाडी के अधिकारियों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद एंटी साइबर क्राइम बाडी ऐक्टिव हो गई है। एंटी साइबर क्राइम बाडी एक ऐसा मैकनिज्म बनाने जा रही है जो नीट की परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले खोलेगा। पहले कहा जा रहा था कि नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन आफ मेडिकल साइंसेज नीट-पीजी की परीक्षा अगस्त में कराएगा। मगर, अब ये चर्चा चल रही है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने पर एनबीईएमएस नीट-पीजी की परीक्षा इसी महीने कराने जा रहा है। परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
पेपर लीक की खबर के बाद रद की गई थी नीट-पीजी की परीक्षा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को प्रस्तावित नीट-पीजी की परीक्षा 22 जून को रद कर दी थी। परीक्षा रद करने की जानकारी देने के बाद कहा था कि पेपर लीक के मामले के बीच एहतियात के तौर पर ये परीक्षा रद की गई है। इस परीक्षा को बाद में संपन्न कराने की तारीख तय कर दी जाएगी। इस बीच नीट-पीजी परीक्षा के संचालन को लेकर एक रणनीति बनाई जाएगी ताकि यह परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा सके। एनबीईएमएस नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ये परीक्षा संपन्न कराता है। एनबीईएमएस ने परीक्षा रद करने के बाद बताया था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर नीट-पीजी परीक्षा के पेपर बेचने की बात कह रहे हैं और इसके एवज में भारी रकम मांग रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एनबीईएमएस ने एफआइआर दर्ज कराई थी। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बाद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया था कि नीट-पीजी का पेपर डार्क इंटरनेट पर आ गया है। इस वजह से परीक्षा रद करनी पड़ी थी।
परीक्षा की तैयारी कर ली गई है पूरी
एनबीईएमएस के अध्यक्ष के ओएसडी डा. राकेश शर्मा का कहना है कि नीट-पीजी परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा है कि पूरा देश नीट-पीजी परीक्षा को लेकर एनबीईएमएस से उम्मीद लगाए बैठा है। लेकिन, एनबीईएमएस देश के लोगों को निराश नहीं करेगा। इसलिए जल्द ही इस परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि असुरक्षा के माहौल में नीट-पीजी परीक्षा नहीं संपन्न कराई जाएगी। इसलिए, एनबीईएमएस चाहता है कि पहले ऐसी तैयारी हो जाए कि इस परीक्षा का पेपर लीक होने से बचाया जा सके। इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।
नीट-पीजी की परीक्षा के लिए बने थे 1000 से अधिक केंद्र
नीट-पीजी की परीक्षा के लिए देश के 259 शहरों में 1000 से अधिक केंद्र बनाए गए थे। नीट-पीजी की परीक्षा के जरिए एमबीबीएस स्टुडेंट देश के चोटी के मेडिकल कॉलेजों में मास्टर आफ सर्जरी, मास्टर आफ मेडिसिन आदि कोर्सेज के लिए एडमिशन ले सकते हैं। इस साल पहली बार नीट-पीजी का आनलाइन एग्जाम कराया जा रहा था। मगर, पेपर लीक हो जाने की जानकारी मिलने के बाद इस परीक्षा को रद कर दिया गया था।