जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन में शुक्रवार को ओणम उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत यूकेजी के दो छात्रों ने किया. इसके साथ ही इस प्रसिद्ध त्योहार का स्वागत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया. विद्यार्थियों ने ओणम गीतों की भी पेशकश दी.
ओणम पर आधारित नाटक का मंचन
आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने ओणम पर आधारित नाटक का भी मंचन किया. जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने खूब सराहा. इसके साथ ही प्रिंसिपल सुमिता डे ने ओणम त्योहार के बारे में विस्तार से बताया और सभी विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति को समझने के लिए प्रेरित किया.