दिल्ली: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीत यूजी 2024 रिएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1563 छात्रों का नीट का रि एग्जाम लिया था। इस रिएग्जाम के नतीजे वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। स्टूडेंट से कहा गया है कि वह इसे डाउनलोड कर लें। स्टूडेंट से कहा गया है कि रिजल्ट डाउनलोड करना सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है। इसे डाउनलोड करने का तरीका भी बताया गया है। गौरतलब है कि नीट ने 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क दिए थे। बाद में मामले का खुलासा होने पर जिन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क दिए गए थे उनका री एग्जाम लेने का फैसला किया गया। 1563 में से 813 छात्रों ने री एग्जाम दिया। नीट का कहना है कि जिन लोगों ने री एग्जाम दिया है उनके लिए नया रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन जिन लोगों ने रि एग्जाम नहीं दिया है, उनके लिए ग्रेस मार्क हटाकर जो उनका मूल अंक है वही उनका रिजल्ट होगा। री एग्जाम होने के बाद कई स्टूडेंट्स के मार्क्स बदल गए हैं। इसलिए नीट की रैंकिंग भी बदल जाएगी। इसीलिए एनटीए का कहना है कि सभी स्टूडेंट्स रिवाइज रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
ऐसे डाउनलोड करें नीट का रिजल्ट
–नीट यूजी 2024 ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
नीट लेटेस्ट न्यूज़ नेविगेशन बार में –नीट रिवाइज्ड स्कोरकार्ड लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
–नया पेज खुलेगा, यहां आपको नीट स्कोर कार्ड 2024 का एक और लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
— अब नीट लॉगिन पेज neet.nation line.ac.in खुल जाएगा। यहां अपना नित 2024 एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या कांटेक्ट नंबर और सिक्योरिटी कोड भरकर लॉगिन करें।
–आपका फ्रेश नीत स्कोर कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिख जाएगा इसे डाउनलोड कर लें।