नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 17 छात्रों को एनटीए ने किया डिबार
जमशेदपुर: नीट यूजी परीक्षा में बिहार के परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी करने वाले 17 छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चिन्हित किया है। इन छात्रों पर कार्रवाई की गई है। इन 17 छात्रों को डिबार कर दिया गया है। अब यह 17 छात्र भविष्य में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। दूसरी तरफ एनटीए ने उन 1563 छात्रों का री एग्जाम लिया है, जिन्हें ग्रेस मार्क दिए गए थे। इनमें से सिर्फ 813 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं। एनटीए का कहना है कि जो छात्र री एग्जाम में शामिल हुए हैं उन्हें री एग्जाम में मिले नए अंक दिए जाएंगे। जो छात्र की एग्जाम में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें पिछली परीक्षा में मिले उनके मूल अंक दिए जाएंगे, जिनमें ग्रेस मार्क शामिल नहीं होगा। चंडीगढ़ के दो छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए थे। यह दोनों छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। छत्तीसगढ़ से 602 छात्र ऐसे थे जिन्हें री एग्जाम देना था। लेकिन इनमें से 291 छात्र ही रि एग्जाम में शामिल हुए हैं गुजरात से एक छात्र री एग्जाम में शामिल हुआ है। हरियाणा से 494 छात्रों में से 287 छात्र और मेघालय से 234 छात्र री एग्जाम में शामिल हुए हैं। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने केंद्र को सौंपी अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि नीट यूजी का पेपर लीक हुआ था।