अब NTA ने बिना ठोस कारण बताए सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की पोस्टपोन, आगे की तारीख भी नहीं बताई
जमशेदपुर: परीक्षा सफलतापूर्वक कंडक्ट कराने के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एक बार फिर फेल हो गई है। एनटीए ने इस बार सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है। यह परीक्षा 25 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाली थी। लेकिन, एनटीए ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि इस परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। एनटीए ने आगे की तारीख भी नहीं बताई। इससे इस परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों में अनिश्चितता का माहौल है। एनटीए के अधिकारियों का कहना है कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र csirnet.nta.ac.in को लगातार विजिट करते रहें। इसी वेबसाइट पर आगे की परीक्षा की तिथि बताई जाएगी। मतलब साफ है कि एनटीए सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा निर्धारित तिथियों पर कराने में फेल साबित हुई है। इसका कारण एनटीए ने यह बताया है की परीक्षा कंडक्ट कराने के लिए उसके पास मैनपॉवर व इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की कमी है। अब सवाल यह उठता है कि देश में बड़ी-बड़ी परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को दी गई है वह परीक्षा संपन्न क्यों नहीं करा पा रही है। उसके पास मैनपॉवर आदि से संबंधित जो भी ज़रूरतें हैं उसे निर्धारित समय सीमा पर परीक्षा की तिथि से बहुत पहले ही पूरा कर लेना चाहिए था।
इन तिथियों में होनी थी परीक्षा 25 जून को लाइफ साइंसेज की परीक्षा शिफ्ट 1 में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होनी थी और इसके एक पेपर की परीक्षा शिफ्ट 2 में दोपहर बाद 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होनी थी। केमिकल साइंसेज की परीक्षा भी 25 जून को पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से दोपहर बाद 12:00 बजे तक होनी थी। 26 जून को अर्थ एटमॉस्फेरिक ओशन एंड प्लेनेटरी साइंसेज की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर बाद 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होनी थी। 27 जून को मैथमेटिकल साइंसेज की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होनी थी।
पहले भी बढ़ाई गई थी रजिस्ट्रेशन की डेट
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में छात्रों को 21 मई तक रजिस्ट्रेशन करना था। लेकिन बाद में यह डेट बढ़ाकर 27 मई कर दी गई थी। एक्जाम फीस पे करने की लास्ट डेट 23 मई थी। जिसे बाद में 27 मई तक कर दिया गया था। इस परीक्षा का करेक्शन विंडो पहले 25 मई से 27 मई तक खोला गया था। बाद में इसे 29 मई को दोबारा खोला गया और यह विंडो 31 मई तक खुला रहा था।