IP यूनिवर्सिटी में अब हो सकता है दो बार एडमिशन
यूजीसी के निर्देश में बनाई एनुअल एडमिशन सिस्टम का ऐलान होते ही दिल्ली की गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की अकैडमिक काउंसिल ने 2025-26 सेशन से एक साल में दो बार एडमिशन के सिस्टम को मंजूरी दे दी है। हाल में ही यूजीसी ने सभी संस्थानों को इस सिस्टम की अनुमति दे दी है। इस हिसाब से अब विद्यार्थी जुलाई -अगस्त और फिर जनवरी -फरवरी में एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा यह प्रस्ताव 25 जून को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में भी रखा जाएगा। यह फैसला कई बातों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इससे कई फायदे भी होंगे:-
– इससे एजुकेशन का अंतरराष्ट्रीयकरण होगा।
– हमारे संस्थानों का शेड्यूल विदेशी संस्थानों के शेड्यूल से मैच होगा।
– स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट बढ़ेगा।
– स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए या किसी पेपर को पास करने के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
– प्लेसमेंट एजेंसियां भी साल में दो बार आएंगी।
बाकी की जानकारी के लिए आप कॉलेज के वेबसाइट पर जा सकते है।