अगरतला: अगर आप भी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अगरतला ने कुल 47 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 9 अगस्त से यहां असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I और II के पदों पर आवेदन चल रहे हैं। एनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nita.ac.in पर जाकर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त है।
वैकेंसी की जानकारी
एनआईटी अगरतला में अलग-अलग टीचिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर की यह वैकेंसी निकली है। सिविल इंजीनियरिंग में 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग + MCA में 6, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3, इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर में 4, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में 2, कैमिकल इंजीनियरिंग में 4, बायो इंजीनियरिंग में 4, कैमिस्ट्री मेंब 4, मैथिमेटिक्स में 5, फिजिक्स में 5, मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस में 4 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए है।
योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए बिना किसी लिखित परीक्षा लिए सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं चयनित होने के बाद पे लेवल 10/पे लेवल 11 के मुताबिक सैलरी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए दी जाएगी।