जमशेदपुर: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। सीबीआई के अधिकारियों कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने तफ्तीश शुरू कर दी है। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक अनियमितता के मामले सामने आए थे। इसी को लेकर सीबीआई को जांच सौंपी गई है। दूसरी तरफ, नीट यूजी पेपर लीक मामले में बिहार के अलावा झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में भी लोगों की गिरफ्तारी की गई है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस 6 दर्जन से अधिक गिरफ्तारी कर चुकी है। झारखंड के देवघर से भी पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है कि नीट यूजी की परीक्षा 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 24 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित होना था। लेकिन गड़बड़ियों को दबाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लोकसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन 4 जून को ही रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट घोषित होते ही कई तरह की अनियमितताएं सामने आई। बिहार पुलिस ने पटना के एक स्कूल से नीट के जले हुए प्रश्न पत्र बरामद कर लिए। इससे साबित हो गया की नीट का पेपर लीक हुआ है।
नीट यूजी पेपर लीक मामले में कार्रवाई शुरू, सीबीआई ने दर्ज की पहली एफआईआर
Leave a comment