जुलाई के अंतिम सप्ताह में इन वेबसाइट्स पर शुरू हो सकती है ऑनलाइन काउंसलिंग
नीट यूजी की परीक्षा पांच मई को हुई. चार जून को रिजल्ट भी आ गया. इस साल नीट यूजी की परीक्षा में 24 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. अगर सटीक नंबर की बात करें तो नीट यूजी 2024 में आवेदकों की कुल संख्या 23,81,833 है. इनमें लड़के 10 लाख से ज्यादा और लड़कियां 13 लाख से ज्यादा थे. जबकि थर्ड जेंडर के 24 छात्रों ने नीट 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद पेपर लीक का मामला सामने आया. अब तक देश के सात राज्यों से सीबीआइ ने कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. 18 अप्रैल को अगली सुनवाई है. देश के 24 लाख उम्मीदवार उहापोह में हैं कि आखिर उनके भविष्य का क्या होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में काउंसलिंग की तिथि जारी होने की संभावना है. ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से होगी. नीट की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग राज्य में अलग-अलग वेबसाइट बनाए गये हैं.
राज्यों में नीट काउंसलिंग के लिए वेबसाइट सूची
बिहार : bceceboard.bihar.gov.in
झारखंड : jceceb.jharkhand.gov.in
मध्य प्रदेश : dme.mponline.gov.in,
हरियाणा : dmer.haryana.gov.in,
उत्तराखंड : hnbumu.ac.in,
उत्तर प्रदेश : upneet.gov.in
छत्तीसगढ़ : cgdme.in
चंडीगढ़ : gmch.gov.in,
गुजरात : medadmgujarat.org
जम्मू और कश्मीर : jkbopee.gov.in
पंजाब : bfuhs.ac.in
पश्चिम बंगाल : wbmcc.nic.in
ओडिशा: ojee.nic.in
आंध्र प्रदेश : ntruhs.ap.nic.in
केरल : cee.kerala.gov.in
पुडुचेरी : centacpuducherry.in
तमिलनाडु : tnmedicalselection.net
कर्नाटक : kea.kar.nic.in
असम: dme.assam.gov.in
नागालैंड: dtenagaland.org.in
त्रिपुरा : dme.tripura.gov.in
अरुणाचल प्रदेश : apdhte.nic.in
मेघालय : meghealth.gov.in
मणिपुर : manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
मिजोरम : mc.mizoram.gov.in
अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट
नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) : nmc.org.in
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) : dciindia.gov.in
डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) : dghs.gov.in