नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को, चश्मा और जेवरात समेत कई चीजें पहन कर जाने पर रोक
जमशेदपुर: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट) नीट पीजी का एग्जाम 23 जून को होगा। इस एग्जाम में अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर रिंग, कड़ा, नोज पिन, चेन, हार, इयररिंग्स आदि पहनकर नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा चश्मा पहन कर जाने पर भी रोक लगाई गई है। कोई भी अभ्यर्थी पर पर्स, हैंडबैग या टोपी लेकर भी अंदर नहीं जा सकेंगे। बेल्ट लगाकर जाने पर भी पाबंदी है। अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी रखनी होगी। साथ ही अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी रखनी होगी। नीट पीजी के ऐसे उम्मीदवार जो फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन क्वालीफाई कर चुके हैं, उन्हें अपने साथ ओरिजिनल स्क्रीनिंग टेस्ट सर्टिफिकेट भी लाना होगा। यह सर्टिफिकेट एनबीईएमएस के लेटर हेड पर जारी किया गया है। फॉरेन कैंडिडेट्स को अपना ओरिजिनल पासपोर्ट और उनके देश की मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन भी दिखाना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिखाना होगा। तभी उन्हें परीक्षा में एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यही नहीं कोई भी खाद्य पदार्थ भी अंदर नहीं ले जा सकेगा। अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी ली जाएगी। नीट पीजी के रिजल्ट्स 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे।