बिहार में NEET परीक्षा पेपर लीक का दावा: आर्थिक अपराध इकाई की जांच में बड़ा खुलासा
संवेदनशील परीक्षा की सुरक्षा में बड़ी चूक
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के परीक्षा केंद्र से NEET का पेपर लीक हुआ है। इस घटना का खुलासा होने पर एक बड़ी चूक सामने आई है, जिसमें परीक्षा की सुरक्षा मानकों को ताक पर रख दिया गया था।
परीक्षा पत्र 3 मई को रांची से हजारीबाग के लिए ब्लू डार्ट कूरियर एजेंसी के जरिए भेजे गए थे। इस दौरान, परीक्षा पत्रों को बैंक तक पहुँचाने की प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरती गई। पेपर्स को एक ई-रिक्शा में लाद कर बैंक तक पहुंचाया गया, जबकि नियमों के अनुसार परीक्षा पत्र हमेशा बंद गाड़ी में और बैंक अधिकारियों की निगरानी में भेजे जाते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसानुल हक का कहना है कि परीक्षा पत्र जब भी भेजे जाते हैं, वे सात लेयर्स में पैक किए जाते हैं, जिसमें लोहे के बॉक्स शामिल होते हैं और वे लॉक किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ओएसिस स्कूल में पहुंचने के बाद बॉक्स को आरी से काटकर खोला गया था। इस घटना ने परीक्षा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं और आगे की जांच की मांग की गई है।