एनसीईआरटी की नई टेक्स्ट बुक तैयार होने में लगेगी देर, दो महीने बिना किताब के स्कूल जाएंगे कक्षा 6 के छात्र
जमशेदपुर: इस साल एनसीईआरटी नेशनल काउंसिल ऑफ़ एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की टेक्सबुक तैयार होने में समय लगेगा। टेक्सबुक तैयार होने में देर हो रही है। कक्षा 6 की किताबें नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क और नई शिक्षा नीति साल (2020) के अनुसार तैयार की जा रही है। बताते हैं कि शैक्षिक सत्र साल 2024 -25 का सेशन शुरू होने के बाद ही यह किताबें तैयार हो पाएंगी। इसलिए कहा जा रहा है कि कक्षा 6 के छात्र दो महीने तक बिना किताब के ही स्कूल जाएंगे। जबकि कक्षा तीन के लिए नई शिक्षा नीति के हिसाब से किताब तैयार हो गई है और मार्केट में भेज भी दी गई है।
लेकिन कक्षा 6 की किताब अभी तैयार नहीं हो पाई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 6 के लिए नई शिक्षा नीति के हिसाब से नई किताब तैयार होने में 2 महीना लगेगा। यह देर क्यों हो रही है इस संबंध में अधिकारी कुछ भी जवाब देने से कतरा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मटेरियल कमेटी (एसटीसी) बनाई थी। यह एनीटीसी ही कक्षा 3 से कक्षा 12 तक की किताबें को तैयार करती है। एसटीसी से कहा गया था कि वह 7 महीने के अंदर सभी कक्षाओं के लिए किताबें तैयार कर दें। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 7 महीने की डेड लाइन आगे बढ़ाई। बाद में तय किया गया कि सिर्फ कक्षा तीन से कक्षा 6 तक के छात्रों के लिए ही नई किताबें तैयार की जाएं। एनसीईआरटी के सूत्रों का कहना है कि उसे कक्षा 6 की सोशल साइंस, मैथमेटिक्स और साइंस के लिए नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मटीरियल समिति से कक्षा 6 की किताबों का सोशल साइंस, मैथमेटिक्स और साइंस का ड्राफ्ट नहीं मिला है। ड्राफ्ट नहीं मिलने से यह किताबें नहीं तैयार की जा सकी हैं। एनसीईआरटी की तरफ से कहा जा रहा है कि जैसे ही एसटीसी ड्राफ्ट सबमिट कर देगी। उसी के 15 दिन के अंदर कक्षा 6 की किताबें बाजार में उपलब्ध करा दी जाएंगी।
अभी कक्षा 6 की 3 सब्जेक्ट की किताबें तैयार नहीं हुई है कक्षा 6 के विद्यार्थी इन किताबों के बगैर पढ़ाई करेंगे। इंग्लिश, हिंदी और उर्दू की ही किताबें एनसीईआरटी की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि सोशल साइंस सब्जेक्ट पर तीन किताबों को एक दूसरे में मर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इन किताबों में एक हिस्ट्री की अवर पास्ट, अवर अर्थ, अवर हैबिटेट और सोशल एंड पोलिटिकल लाइफ किताबें हैं। तीनों किताबों को मर्ज कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कक्षा तीन की तीन नई किताबें इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, मैथमेटिक्स और पर्यावरण शिक्षा की किताबों को तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। इनकी प्रिटिंग चल रही है। जल्दी इनकी आपूर्ति कर दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में कहा था की कक्षा एक से कक्षा 12 तक की नई किताबें संशोधित सिलेबस के साथ जारी की जाएगी। लेकिन, बाद में एनसीईआरटी ने कहा कि सिर्फ कक्षा तीन से कक्षा 6 के बीच की नई टेक्स्ट बुक जारी की जाएगी। एनसीईआरटी का कहना था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह नहीं चाहती की ऊंची कक्षाओं के लिए जल्दीबाजी में पाठ्य पुस्तक तैयार की जाए।