एनबीईएमएस ने जारी कर दी नीट पीजी की परीक्षा की डेट, 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी आयोजित
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज एनबीईएमएस ने नीट पीजी की परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। ये परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से एक दिन पहले इस एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया था। ये परीक्षा 23 जून को प्रस्तावित थी। मगर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परीक्षा को 22 जून को पेपर लीक की आशंका जताते हुए स्थगित कर दी थी। अब यह परीक्षा 11 अगस्त को होने जा रही है। छात्र इस बात का इंतजार कर रहे थे के एनबीईएमएस परीक्षा की डेट कब घोषित करेगा। अब परीक्षा की डेट आने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा की देने की तैयारी में जुट गए हैं।
पेपर लीक की आशंका के बीच पोस्ट पोन हुई थी परीक्षा
नीट यूजी का पेपर लीक हो गया था। इस पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। इस मामले में बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और बंगाल से गिरफ्तारी भी हुई है। झारखंड के धनबाद से भी गिरफ्तारी हुई है। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट यूजी का पेपर लीक होने की बात कही जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि नीट पीजी का पेपर भी झारखंड के हजारीबाग के इसी स्कूल से लीक हुआ था। नीट पीजी का पेपर डार्क इंटरनेट पर आने की बात कही जा रही थी। अभी भी सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, सीबीआइ इस कांड के मास्टर माइंड तक नहीं पहुंच पाई है। इस पेपर लीक कांड के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को आशंका थी कि नीट पीजी परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया है। इसके बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। एनबीईएमएस ने तब परीक्षार्थियों को आगाह किया था कि वह पेपर बेचने वालों से सावधान रहें। कहा गया था कि जो भी नीट पीजी की परीक्षा का पेपर होने का दावा कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एनबीईएमएस ने बदल दिया है पैटर्न
एनबीईएमएस ने नीट पीजी की परीक्षा का पैटर्न भी बदल दिया है। इस परीक्षा में 2000 एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाते हैं। अब हर प्रश्न को हल करने के लिए कुछ मिनट का एक निर्धारित टाइम ही मिलेगा। नीट पीजी एग्जाम में हर सही जवाब के लिए चार अंक मिलते हैं और गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिए जाते हैं। साढ़े तीन घंटे में पूरा पेपर हल करना होता है। अब एग्जाम का पेपर पांच सेक्शन में बंटा होगा। हर सेक्शन में 40 सवाल होंगे। हर सेक्शन को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 42 मिनट दिए जाएंगे। छात्र एक सेक्शन को हल करने के बाद ही दूसरे सेक्शन का सवाल साल्व कर सकेंगे। निर्धारित समय सीमा के बाद हल करने के लिए अगले सेक्शन का पेपर स्क्रीन पर खुद ब खुद आ जाएगा। छात्र निर्धारित समय में सवाल का जवाब देने के बाद उसे बदल नहीं सकेंगे।