राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड में खाली हैं एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 81 पद, मिलेगी 90 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी
नई दिल्ली : अगर आपने इंजीनियरिंग या लॉ की पढ़ाई की है और आप नौकरी की तलाश में हैं तो तैयार हो जाइए। ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 81 पदों पर भर्ती निकाली है। चयनित होने के बाद आपको 90 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जुलाई है। 18 जुलाई तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आवेदन करने की जल्द तैयारी कर लीजिए। 18 जुलाई की तारीख गुजर जाने के बाद आपको आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा। मौका हाथ से निकल जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आपको एनडीएमएसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाना होगा।
इंटरव्यू के जरिए होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। इस इस भर्ती में 81 पद भरे जाएंगे। इनमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक, सेफ्टी समेत कई विभाग शामिल हैं।
निम्न पदों पर हो रही है भर्ती
सिविल- 9 पद
मैकेनिकल- 5 पद
पर्सनल- 21 पद
इलेक्ट्रिकल- 3 पद
मैटीरियल मैनेजमेंट- 1 पद
सर्वे- 2 पद
सी एंड आइटी- 4 पद
सेफ्टी – 8 पद
प्रोजेक्ट मानीटरिंग सेल – 13 पद
लॉ – 11 पद
पर्यावरण – 2 पद
सीएसआर – 2 पद
कुल – 81 पद
क्या है आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयू सीमा 45 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है। अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयू सीमा में पांच साल की छूट दी मिलेगी। यान, अनुसूचित जाति एवं जनजात के उम्मीदवार अगर 50 वर्ष के हैं तब भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर को उम्र सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए। या फिर डिप्लोमा, पीजी, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल में इंजीनियरिंग या फिर लॉ की डिग्री होनी चाहिए।
इतना मिलेगा वेतन
इन भर्ती में पोस्ट क्वालिफिकेशन व चार साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। लेकिन, अगर उम्मीदवार के पास छह साल का अनुभव है तो उसे 90 हजार रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। ये सभी पद तीन साल के लिए संविदा पर भरे जा रहे हैं। जॉब प्रदर्शन के आधार पर संविदा की अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा। इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कोई रिटेन एग्जाम नहीं देना होगा। सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। इंटरव्यू के बाद डाक्यूमेंट चेक किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्न तरीका अपनाना होगा।
– सबसे पहले एनएमडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाना होगा।
– इसके बाद होमपेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
– अब भर्ती में आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– लॉगइन करने के बाद आवेदक को फार्म में मांगी गई डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
– इसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकालना होगा।