जमशेदपुर : मानगो के वर्कर्स कॉलेज में मंगलवार को बवाल हुआ। एमबीए के थर्ड सेमेस्टर के स्टुडेंट्स ने हंगामा किया। स्टुडेंट्स का कहना है कि उनका थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा काफी लेट हो गई है। यह परीक्षा मई में ही संपन्न हो जानी चाहिए थी। मगर, अब तक परीक्षा नहीं हो पाई है। स्टुडेंट्स का कहना है कि परीक्षा नहीं होने की वजह से उनका सेशन काफी लेट हो गया है। इसी को लेकर स्टुडेंट्स ने बवाल किया और प्रिंसिपल से मांग की कि वह कोशिश कर उनकी परीक्षा जल्द संपन्न कराएं। कद
एक साल हो गया बेकार
स्टुडेंट्स का कहना है कि उन्होंने प्रिंसिपल से पहले भी कई बार इस संबंध में मुलाकात की है। मगर, वह कुछ नहीं कर रहे हैं। स्टुडेंट्स का कहना है कि उनका सेशन लेट होने से उनका कॅरियर प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि समय से परीक्षा नहीं होने की वजह से उनका एक साल बरबाद हो रहा है। स्टुडेंट्स का कहना है कि उनका जो साल बरबाद हो रहा है उसकी भरपाई कोल्हान यूनिवर्सिटी कैसे करेगी। अब तक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा कराने की बात तो दूर अब तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया है।