देश के कई IIT ने शुरू किए नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई आधुनिक कोर्स, जानें पूरा ब्यौरा
नई दिल्ली: देश की विभिन्न आईआईटी ने कई आधुनिक प्रोग्राम शुरू किए हैं। आईआईटी दिल्ली ने रोबोटिक्स, आईआईटी खड़गपुर ने डाटा साइंस व इलेक्ट्रिक डिपोर्टेशन, आईआईटी मंडी में इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन समेत विभिन्न कोर्स शुरू किए गए हैं। यह कोर्स अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर शुरू हुए हैं। इसके अलावा, साइबर सिक्योरिटी जैसे एडवांस इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में भी कोर्स शुरू हुआ है।
आइआइटी मद्रास
बताते हैं कि हर साल आईआईटी में नए कोर्स लॉन्च किए जाते हैं। आईआईटी मद्रास में इस साल भी नए कोर्स शुरू किए हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अप्लाइड डाटा साइंस, बैक ऐंड डेवलपमेंट जवा स्प्रिंग बूट, साइबर सिक्योरिटी, एनालिस्ट और एंड्रॉयड एप्लीकेशन डेवलपमेंट विद कोटलिंग एंड फ्लटर शामिल हैं। यह नए कोर्स औद्योगिक कंपनियों की मांग पर डिजाइन किए गए हैं। हर कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग पात्रता रखी गई है। आईआईटी मद्रास कई सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी शुरू कर रही है। सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू करने का मकसद विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे लोगों और छात्रों की योग्यता को और निखारना है। इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है। यह कोर्स 5 महीने का है। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी 5 महीने का एक कोर्स शुरू है। प्रीमियर बैंकिंग पर 6 महीने का, बैंकिंग एंड फाइनेंस पर 3 महीने का, म्युचुअल फंड पर सर्टिफिकेट कोर्स 3 महीने का, सिक्योरिटीज ऑपरेशंस एंड रिस्क मैनेजमेंट पर 3 महीने का और डिजिटल बैंकिंग पर 3 महीने का कोर्स शुरू किया गया है।
आइआइटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली में रोबोटिक में एम टेक का कोर्स शुरू है। यह 2 साल का प्रोग्राम इंजीनियरिंग के स्नातकों को वैलिड गेट स्कोर प्रदान करेगा। यह कोर्स रोबोटिक टेक्नोलॉजी पर फोकस करता है और स्टूडेंट ऑटोमेशन व इंटेलिजेंट सिस्टम में अपना करियर बना सकते हैं। रोबोटिक में एम टेक करने के इच्छुक छात्र दिल्ली आईआईटी के पोर्टल के जरिए एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली आईआईटी ने बायोलॉजिकल साइंस में एमएससी का कोर्स शुरू किया है। यह भी 2 साल का प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम करने के बाद स्टूडेंट बायोलॉजिकल साइंस में नॉलेज और रिसर्च स्किल प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए बायोलॉजिकल साइंस में बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है।
आईआईटी कानपुर
आईआईटी कानपुर में अनमैंड एरियल सिस्टम में M.tech का कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स भी 2 साल का कोर्स है। इसे करने के बाद बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बीटेक के ग्रेजुएट को वैलिड गेट स्कोर मिलेगा। यह कोर्स अनमैंड एरियल सिस्टम टेक्नोलॉजी को विकसित करने के लिए शुरू किया गया है। कानपुर आईआईटी ने स्टाक डेवलपमेंट पर भी एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। यह प्रोग्राम अंडरग्रैजुएट और ग्रेजुएट के छात्रों के लिए वेब डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए तैयार किया गया है। इसमें एमएआरएन स्टार का प्रयोग किया गया है। कानपुर आईआईटी में आर्टिफिशियल एप्लीकेशंस पर भी एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है। इसके अलावा डाटा साइंस में 2 साल का एम टेक प्रोग्राम भी शुरू हुआ है। इसमें मशीन लर्निंग, डाटा एनालिटिक्स और बिग डाटा टेक्नोलॉजी पर फोकस रहेगा।
आइआइटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एम टेक प्रोग्राम शुरू किया है। यह 2 साल का प्रोग्राम ग्रेजुएट स्टूडेंट को वैलिड गेट स्कोर देगा। इसके अलावा, खड़गपुर आईआईटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन पर एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। या 3 महीने का कोर्स है।
आईआईटी गांधीनगर
आईआईटी गांधीनगर ने कई इंजीनियरिंग प्रोग्राम में विस्तार किया है। इसमें स्पेस साइंस एंड इंजीनियरिंग और इंजीनियरिंग इन फिजिक्स को विस्तार दिया गया है। इसके अलावा मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग को भी विस्तार दिया गया है।