सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब येलो हाउस व फर्स्ट रनर अप रेड हाउस को मिला
जमशेदपुर: अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो ने आज स्कूल परिसर में अपना वार्षिक स्पोर्ट्स डे हर्षौल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सैयद सफदर रजी एवं प्राचार्य अल-कबीर पॉलिटेक्निक डॉ. वारिस इमाम, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल और ट्रस्टी अहसीन फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ महमूद और प्रो. एम. नज़्म अंसारी, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी, सरायकेला खरसावां के डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा एवं काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा के साथ खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और बच्चों के खेल की शपथ के साथ हुआ। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुई जिसमे फ्रॉग रेस, पिक द ब्लॉक रेस, जलेबी रेस, कराते का प्रदर्शन, सैक रेस, मिस्ड रिले रेस, 50 मीटर (बालक व बालिका) आदि का आयोजन हुआ। सर्वश्रेष्ठ हाउस- येलो हाउस और फर्स्ट रनर अप- रेड हाउस को घोषित किया गया। वही सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालक- रेयान खुर्शीद, सर्वश्रेष्ठ एथलीट बलिका- मंतशा खान रही। मुख्य अतिथि ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिकाओं, खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद और सभी कर्मचारियों ने सफल बनाने में योगदान दिया।