लॉ एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन हुआ जारी, कानून की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र कर सकते हैं आवेदन
जमशेदपुर: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यूनियन ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो छात्र कानून की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं वह तैयार हो जाएं। सीएनएलयू और क्लैट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofmlus.ac.in पर नोटिफिकेशन और क्लैट एप्लीकेशन का फॉर्म 7 जुलाई को जारी किया जाएगा।
दिसंबर में होगा क्लैट का एग्जाम
क्लैट की परीक्षा दिसंबर में ही हो जाती है। अगर कोई छात्र क्लैट 2025 परीक्षा में शामिल होने का इच्छुक है तो उन्हें यह जान लेना चाहिए कि यह एग्जाम 1 दिसंबर साल 2024 को ही दे दिया जाएगा। क्लैट का 2025 का विज्ञापन 7 जुलाई साल 2024 को जारी होगा। यह विज्ञापन प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों ही माध्यमों से जारी किया जाएगा ।
3361 सीटों के लिए होगा क्लैट एग्जाम 2025
क्लैट एग्जाम 2025 नेशनल ला यूनिवर्सिटी समेत अन्य ला कॉलेज की 3361 सीटों के लिए होगा। इसी परीक्षा के जरिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और लॉ कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को क्लैट के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए तो वह इसके लिए constiumaofnlus.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे होती है क्लैट की परीक्षा
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा में पांच खंड से प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें अंग्रेजी भाषा के 22 से 26 प्रश्न, करंट अफेयर्स के 38 से 32 प्रश्न, कानूनी तर्क के 28 से 32 प्रश्न, तार्किक तर्क के 22 से 26 प्रश्न और संख्यात्मक योग्यता के 10 से 14 प्रश्न होते हैं। हर खंड में कुल पेपर का एक विशिष्ट प्रतिशत होता है। जैसा कि क्लैट सिलेबस में बताया गया है।
उम्मीदवारों को जमा करने होंगे ₹4000
क्लैट परीक्षा के अलग-अलग कैटेगरी की फीस भी जारी कर दी गई है। सामान्य, ओबीसी, पीडी, एनआरआई, पीआईओ और ओसीआई अभ्यर्थियों के लिए₹4000 फीस निर्धारित की गई है। प्रश्न पत्रों के साथ यह रकम 4500 रुपए है। जबकि एससी, एसटी और बीपीएल के लिए₹3500 फीस लगेगी। प्रश्न पत्रों के साथ यह रकम 4000 हो जाएगी।
एडमिशन के लिए जमा करना होगा ऑनलाइन फॉर्म
वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। 7 जुलाई को प्लेटफार्म का लिंक एक्टिव होगा और इसके बाद सबसे पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्र को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगी इससे साइन इन करके डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा फॉर्म भरने के बाद अंत में फीस जमा करनी होगी।