तिब्बत मार्केट में इस गर्म कपड़े की डिमांड
गोलमुरी में तिब्बत बाजार Tibbet Market का समाचार। गोलमुरी के सर्कस मैदान में गर्म कपडों का मार्केट तिब्बत बाजार सज गया है। यहां इस बार लेदर लुक ब्लेजर की काफी डिमांड है। यहां आने वाले सौ कस्टमर में से नब्बे कस्टमर लेदर लुक ब्लेजर ही खोज रहा है। यह गर्म कपडा देखने में भी काफी अच्छा लगता है। आज कल इसी का फैशन है। इसलिए, तिब्बत मार्केट के तकरीबन हर दुकान में यह लेदर लुक ब्लेजर मौजूद है। इस साल का गर्म कपडे का यही फैशन है। स्वेटर आउटडेटेड हो चुकी है। गर्म कपडों का यह बाजार नवंबर में लग जाता है। यह तिब्बत मार्केट 25 जनवरी तक चलती है।
अभी कम आ रहे हैं कस्टमर
अभी जमशेदपुर में जोर की ठंड नहीं पड रही है। इस वजह से तिब्बत मार्केट में भी कस्टमर की भीड नजर नहीं आ रही है। मगर, यहां के दुकानदारों को भरोसा है कि ठंड की एक वेव आएगी और शहर में कडाके की ठंड पडेगी। तब तिब्बत मार्केट में कस्टमर उमड पडेंगे और खूब बिक्री होगी। इसी उम्मीद के साथ इन दिनों रोज तिब्बत से आए यह मेहमान दुकानदार अपनी दुकानें खोलते हैं।
स्पेशल ऊन से बनाए जाते हैं कपड़े
तिब्बत मार्केट में बिकने वाले गर्म कपडे़ स्पेशल ऊन से बनाए जाते हैं। एक दुकानदार चेंग एस्क का कहना है कि पहले ज्यादातर गर्म कपडे तिब्बती खुद बनाते थे। मगर, अब इसका एक हिस्सा आर्डर देकर भी बनवा जाता है। तिब्बती गर्म कपडे स्पेशल ऊन के बनाए जाते हैं। इसलिए यह टिकाऊ होते हैं। इन दिनों पैराशूट जैकेट भी खूब पसंद की जा रही है। टीन एजर पैराशूट जैकेट ले रहा है। क्योंकि, यह जैकेट काफी गर्म होती है और ठंड को पास फटकने तक नहीं देती। लडकियां गर्म अंब्रेला कुर्ती पसंद कर रही हैं।
एक दाम होता है तिब्बत मार्केट में
तिब्बत मार्केट एक दाम के लिए मशहूर है। जो दाम दुकानदार ने बता दिया वह फाइनल है। इसलिए, यहां कस्टमर के ठगे जाने की संभावना ही नहीं है। क्योंकि, सभी को एक ही रेट में चीजें मिल रही हैं। दुकानदार बताते हैं कि उनके यहां इस बार नौ सौ रुपये से गर्म कपडों की शुरुआत हो रही है। यहां छब्बीस सौ रुपये तक के फैंसी गर्म कपडे बिक रहे हैं। Tibbet Market
ग्राहक खुश होकर जाता है
तिब्बत मार्केट में कस्टमर के मन मुताबिक गर्म कपडे मिल जाते हैं। यहां कस्टमर खुश हो कर जाता है। कस्टमर ने अगर कोई सामान खरीद लिया। घर जाकर पता चला कि उसमें कुछ फाल्ट है। इसे रिप्लेस कर दिया जाता है। कस्टमर अगर उसे देकर और महंगी दूसरी जैकेट या स्वेटर लेना चाहता है तो उसे वह भी मुहैया करा दिया जाता है।