जाने किन देशों में कर सकते हैं एमबीए की पढ़ाई, कितना आता है खर्च
जमशेदपुर: अगर आप विदेश से एमबीए करने की सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि वह कौन से देश हैं जहां जाकर आप एमबीए कर सकते हैं। किन देशों में एमबीए की पढ़ाई का कितना खर्च आता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन जैसे देशों में एमबीए की अच्छी पढ़ाई होती है। यहां एमबीए की डिग्री देने वाली अच्छी यूनिवर्सिटीज है। यूके में स्टूडेंट बर्मिंघम, मैनचेस्टर, नाटिंघम, ग्लासगो आदि शहरों की यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं। यूके से एमबीए करने का खर्च और 18 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक आता है।
अगर आप ऑस्ट्रेलिया से एमबीए करना चाहते हैं तो आपके लिए सिडनी कैनबरा, मेलबर्न और पर्थ जैसे शहरों की यूनिवर्सिटी मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई का खर्च 20 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक आता है। भारतीय विद्यार्थी फ्रांस की यूनिवर्सिटी से भी एमबीए कर सकते हैं। फ्रांस में ग्रेनोबल, लिली, लियोन, नैनटेस और पैरिस जैसे शहरों में एमबीए की पढ़ाई की जा सकती है। फ्रांस में एमबीए करने का औसतन खर्च 12 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक आएगा।
अमेरिका में दुनिया भर की बेस्ट रैंक यूनिवर्सिटीज हैं। यहां से स्टूडेंट्स, बोस्टन, न्यूयॉर्क, लास एंजिल्स, केलिफोर्निया आदि शहरों की यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं। अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई का खर्च औसतन 50 लाख रुपए से लेकर 70 लाख रुपए के बीच आता है। पूरे यूरोप में बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटीज स्पेन में है। स्पेन में एमबीए सस्ता भी है। स्पेन से एमबीए करने का औसतन खर्च 10 लाख रुपए के आसपास रहता है।